राज्य

वायु प्रदूषण: दिल्ली की हवा बनी जहर, एक्यूआई 400 पार, आज भी राहत की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली को तीसरे दिन भी प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक के ऊपर रहा। रविवार को भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिवाली के बाद से ही लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर बना हुआ है।

हालांकि बीच में एक दो दिन ही इससे राहत रही जब यह 300 अंक से नीचे गया हो। शुक्रवार को सूचकांक 406 के अंक पर रहा था, जबकि शनिवार को औसत सूचकांक 402 अंक पर रहा। यानी सिर्फ दो अंकों का सुधार हुआ है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों की हवा जहरीली बनी हुई है। इसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी, नाक और गले में खराश, आंखों में जलन जैसी परेशानी सबसे ज्यादा हो रही है।
क्या हैं मानक

दिल्ली की हवा में अभी साढ़े तीन गुना से ज्यादा प्रदूषण है। सीपीसीबी के मुताबिक शनिवार की शाम पांच बजे पीएम 10 का स्तर 384 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 221 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मानकों के मुताबिक हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 से नीचे और पीएम 2.5 की मात्रा 60 से नीचे होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button