अन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

इराक में हवाई हमला, दो सैनिक और दो आतंकियों की मौत

बगदाद (एजेंसी): इराक के नीनवे और दीयाला प्रांत में सोमवार को एक हवाई हमले और एक बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हो गयी जबकि दो आतंकवादी भी मारे गये।

इराक के संयुक्त संचालन कमान के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एक हमले में दो इराकी सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक सड़क के किनारे खड़े उनके वाहन में बम विस्फोट हो गया। इस दौरान नीनवे की राजधानी से 100 किलोमीटर दूर मखमौर शहर के बाहर पहाड़ी इलाकों में पुलिस का खोजी अभियान जारी था।

प्रांतीय पुलिस से अल-अल-सादी ने बताया इराक के पूर्वी प्रांत दीयाला में इराकी गनशिप ने बकूबाह की राजधानी में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी की। उन्होेंने बताया कि इसके अलावा प्रांत में एक सुरक्षा बल ने इराकी राजधानी बगदाद से लगभग 65 किमी उत्तर-पूर्व में बकूबाह के पास एक बम बनाने वाली जगह पर एक ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के तहत आईएस के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button