ज्ञान भंडार
Airtel का एक और बड़ा ऑफर 1GB वाले प्लान में अब मिलेगा 10GB डाटा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/airtel_1504507255.jpeg)
Airtel ने एक बार फिर से अपने पुराने माय इनफिनिटी प्लान को अपडेट किया है। अपडेट के बाद पुराने प्लान की कीमत पर 500% ज्यादा डाटा मिल रहा है। एयरटेल ने अपने 5 प्लान को अपडेट किया है। तो आइए जानते हैं नए प्लान के बारे में।
![Airtel ने पेश किया बड़ा प्लान, जिसमे पहले मिलता था 1GB, अब मिल रहा है 10GB डाटा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/airtel_1504507255.jpeg)
वहीं 499 रुपये वाले प्लान में 20 जीबी 3जी/4जी डाटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में फ्री इनकमिंग है, जबकि रोमिंग में आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा। पहले इस प्लान में 5 जीबी डाटा मिलता था।
649 रुपये वाले प्लान में 30 जीबी 3जी/4जी डाटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में फ्री इनकमिंग है, जबकि रोमिंग में आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा। पहले इस प्लान में 3 जीबी डाटा मिलता था।
799 रुपये वाले प्लान में 40 जीबी 3जी/4जी डाटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में फ्री इनकमिंग है, जबकि रोमिंग में आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा। पहले इस प्लान में 9 जीबी डाटा मिलता था।
999 रुपये वाले प्लान में 50 जीबी 3जी/4जी डाटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग में फ्री इनकमिंग है, जबकि रोमिंग में आउटगोइंग पर चार्ज लगेगा। पहले इस प्लान में 3 जीबी डाटा मिलता था।