उत्तर प्रदेशबहराइचराज्य

अजंता क्लब ने रोमांचक मुकाबले में पायनियर को हराया

राम प्यारे शिव शंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

बहराइच : जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में आयोजित राम प्यारे शिव शंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज, शिवपुर के मैदान पर भव्य रूप से हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कृपा राम वर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवपुर सुधीर यज्ञसैनी, खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, प्रबंधक श्याम बिहारी वर्मा एवं प्रधानाचार्य गजेन्द्र मणि मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच सोमवार को अजंता क्रिकेट क्लब और पायनियर क्रिकेट क्लब नवाबगंज के बीच खेला गया, जो अंत तक सांसें थाम देने वाला रहा। टॉस जीतकर अजंता क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब की टीम 18.5 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। पायनियर की ओर से सम्राट तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि अजंता की ओर से वत्सल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजंता क्रिकेट क्लब ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 20 ओवर की आख़िरी गेंद पर 1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में अभिषेक यादव और सत्यम साहू का अहम योगदान रहा, दोनों ने 27-27 रन बनाए। पायनियर की ओर से वीरेंद्र ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को अंतिम क्षणों तक जीवंत बनाए रखा। शानदार प्रदर्शन के लिए वत्सल सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका अकील व आतिफ खान ने निभाई, जबकि आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया।

मुख्य अतिथि कृपा राम वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं। खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व का सबसे सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान, अनीत बाजपेई, अटल सिंह, हरेंद्र, गोविंद सिंह, सुखदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व खेल समर्थक मौजूद रहे। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले ने ही यह साफ कर दिया कि आगे के मैच और भी रोमांचक होने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button