राजनीतिराष्ट्रीय

अजय आलोक ने छोड़ा CM नीतीश का साथ, JDU से निकाले जाने के बाद BJP में हुये शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है. दरअसल पूर्व जेडीयू नेता और नीतीश कुमार करीबी नेता रहे अजय आलोक (Ajay Alok) ने शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. जेडीयू के पूर्व फायरब्रांड प्रवक्ता अजय आलोक ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishanaw) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अश्विनी वैष्णव ने खुद अजय आलोक को पार्टी में शामिल कराया और उनका अभिनंदन किया. ऐसे में अजय आलोक के इस कदम को बिहार में जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

दरअसल अजय आलोक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जदयू के तेजतर्रार प्रवक्ता रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अजय आलोक के बीजेपी में शामिल होने से जदयू की भी बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि जिस अंदाज में अजय आलोक मीडिया में बयान देते हैं उससे पार पाना सबके बस की बात नहीं है. अजय आलोक ने लंबे समय तक जदयू की राजनीति की है. इसलिए वह पार्टी और नीतीश कुमार के विचारों को भी अच्छी तरह समझते हैं.

अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने के बाद यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही और भी कई लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं खासकर वैसे लोग जिन्होंने आरसीपी सिंह के साथ जेडीयू पार्टी छोड़ी थी. बेबाक और विरोधियों पर कड़ा प्रहार करने वाले अजय आलोक को अब राष्ट्रीय पार्टी का बड़ा प्लेटफार्म मिल गया है. हालांकि जदयू से अनबन होने के बाद अजय आलोक बीजेपी के लाइन पर ही टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर रहे थे.

बता दें, जदयू में रहते हुए भी कई ऐसे मौके आए हैं जिस पर अजय आलोक ने पार्टी लाइन से हटकर अपना बयान जारी किया था. इसी कारण अजय आलोक पहले भी जदयू में रहते हुए प्रवक्ता पद से हटाए गए थे. लेकिन, हद तब हो गई थी जब अजय आलोक ने आरसीपी सिंह को जेडीयू से निकालने के बाद उनके समर्थन में बयान जारी किया था. यही सबसे बड़ा कारण हुआ अजय आलोक को जेडीयू से बाहर होना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button