देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा का पहला परिणाम भाजपा के पक्ष में गया, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रकाश जोशी पर 3,34,558 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, भट्ट को जहां 7,72,671 मत मिले वहीं जोशी को केवल 4,38,123 वोट प्राप्त हुए। बता दें कि उत्तराखंड में सभी 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। ईवीएम में संचित वोट और डाक से मिले मतों की गिनती एक साथ ही की जा रही है। वहीं मतगणना के लिए 10 हजार कर्मियों को तैनात किया गया है।