रक्षामंत्री राजनाथ के आवास पर नहीं जा सके अजय लल्लू, बजायी थाली
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘थाली बजाओ सरकार जगाओ’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने थाली बजायी। अजय कुमार लल्लू थाली बजाने के लिए रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर जाना चाहते थे, लेकिन लखनऊ पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया।
ताली और थाली पीटने का था कार्यक्रम
कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे प्रदेश में भाजपा के सांसदों, विधायकों के आवास पर ताली और थाली पीटने का कार्यक्रम तय था। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी इसी कार्यक्रम के तहत बहुखंडी विधायक निवास से लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जाने के लिए निकले थे। अभी वह मुख्य द्वार पर पहुंचे ही थे, उन्हें पुलिस ने रोका और नजरबंद जैसी स्थिति में भीतर कर द्वार बंद कर लिया।
बोले अजय कुमार लल्लू
इसी बीच मीडियाकर्मियों से अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में एक वर्ष में छह सौ से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। सरकार किसानों के आन्दोलन को दबाना चाहती है।
यह भी पढ़े: बंगाल में कांग्रेस, मिला राहुल-प्रियंका को इस बात के लिए न्यौता – Dastak Times
सरकार किसानों को जमीन क्यों छीन रही है : अजय
उन्होंने कहा कि किसान अगर कॉर्पोरेट फार्मिंग नहीं करना चाहता है तो सरकार उनकी जमीन को क्यूं छीनना चाहती है। जमाखोरी को क्यूं बढ़ावा देना चाहती है। किसान आज आंदोलन में आत्महत्या कर रहा है। किसान के परिवार वाले नौकरी छोड़कर आन्दोलन में भाग ले रहे हैं। ठंडक में सरकार रजाई ओढ़कर बैठी हुई है। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी हैं, तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिये जाने तक कांग्रेस संघर्ष करेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।