फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीयव्यापार

सहकारी बैंक खत्म करना चाहती है आरबीआई: अजीत पवार

सहकारी बैंक खत्म करना चाहती है आरबीआई: अजीत पवार

मुंबई : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सहकारी बैंकों को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। सहकारी बैंक इस समय मुनाफे में हैं, इसके बावजूद आरबीआई इन पर अनायास पाबंदियां लगाती जा रही है।

पीएम मोदी पर कसा तंज

अजीत पवार पुणे में शनिवार को बारामती सहकारी बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अजीत पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका बैंकों को लेकर अनिश्चित है। प्रधानमंत्री कब, किस तरह का रुख अपनाएंगे, कहा नहीं जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर बड़े कर्जदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट का निर्णय लिया गया था। इससे बहुत से बैंक घाटे में हैं। आरबीआई की भूमिका सिर्फ 6-7 बैंकों को ही चलाने की है। इसी वजह से इन बैंकों में अन्य बैंकों का विलीनीकरण किया जा रहा है।

अजीत पवार ने कहा

आरबीआई की पाबंदी के बाद भी सहकारी बैंक मुनाफे में हैं लेकिन आरबीआई की भूमिका इन बैंकों के लिए सकारात्मक नहीं है। महाराष्ट्र के सहकारी बैंकों में 5 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने की क्षमता सहकारी बैंकों की है लेकिन आरबीआई की नकारात्मक भूमिका की वजह से रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा है। अजीत पवार ने कहा कि इन बैंकों में रिक्त पदों के भरने के बाद इनका कामकाज और बेहतर हो सकता है।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— अविरल और निर्मल गंगा के लिए समाज की सजगता आवश्यक : मोहन भागवत – Dastak Times 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button