नई दिल्ली/मुंबई. जहां इस समय महाराष्ट्र में NCP का हाल भी फिलहाल शिवसेना (Shiv Sena) के नक्शेकदम पर ही जाता दिख रहा है। वहीं इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शरद और अजित पवार (Sharad-Ajit Pawar) गुटों ने अपनी अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं।
जहां अजित पवार गुट की बैठक सुबह 11 बजे उपनगरीय बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के कैंपस में होगी। वहीं, शरद पवार आज दोपहर 1 बजे दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में एक बैठक करेंगे। वहीं उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों से इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। जानकारी दें कि, शरद पवार के भजीते और पार्टी के नेता अजित पवार बीते 2 जुलाई को अपने 8 विधायकों के साथ सरकार में शामिल हो गए थे। इससे NCP अब दो गुटों में बंट गई। अब शरद पवार और अजित पवार दोनों ही गुट पार्टी पर अपना दावा कर रहे हैं। दोनों गुटों में बैठकों का दौर भी बीते 2 दिनों से जारी है =।
गौरतलब है कि, प्रदेश के नवनिर्वाचित उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने पद की शपथ लेने के बाद यह भी कहा था कि, उनके साथ पार्टी के 53 में से 40 विधायक हैं। वहीं, मंगलवार को अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल ने भी अपने साथ 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने का दावा किया। हालांकि, उनके पास कितने विधायक है यह संख्या आज होने वाली बैठक में शायद साफ हो जाए।
देखा जाए तो 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में NCP के 53 विधायक हैं और वहीं अजित पवार गुट को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। हालांकि अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। वहीं, शरद पवार गुट ने का दावा है कि सरकार में शामिल अजित पवार सहित केवल नौ विधायकों ने ही पाला बदला है और बाकी तो अब भी शरद पवार के साथ हैं। देखा जाए तो आज का दिन NCP के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।