लखनऊ। आगामी सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबाॅल चैंपियनशिप (नार्थ जोन) में भाग लेने के लिए चयनित यूपी की सब जूनियर (अंडर-16) फुटबॉल टीम में लखनऊ के अजनिश राय व अक्षित दत्ता भी शामिल किए गए हैं। यूपी फुटबाॅल संघ के सचिव शमसुद्दीन ने बताया कि सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबाॅल चैंपियनशिप (नार्थ जोन) हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) में एक से 6 सितम्बर तक होगी। यूपी की टीम ग्रुप ए में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ है। यूपी अपना पहला मैच एक सितम्बर को चंडीगढ़ के खिलाफ, तीन सितम्बर को हरियाणा के खिलाफ व पांच सितम्बर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। ए व बी ग्रुप की की शीर्ष टीम फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
यूपी की चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
अक्षित दत्ता, अजनिश राय, तुषार खताना, अभय कुमार, सुहेल खान, अजय कुमार, अमित यादव, अजय चैहान, सत्यम राय, मो.ओवैश, आशीष कुमार पटेल, रूपेश यादव, राजेश यादव, आर्यन राठी, अंशुल गुप्ता, राहुल कुमार, अबुजर, मो.असद, अमन कुमार, उत्सव पाण्डेय
यूपी की चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
अक्षित दत्ता, अजनिश राय, तुषार खताना, अभय कुमार, सुहेल खान, अजय कुमार, अमित यादव, अजय चैहान, सत्यम राय, मो.ओवैश, आशीष कुमार पटेल, रूपेश यादव, राजेश यादव, आर्यन राठी, अंशुल गुप्ता, राहुल कुमार, अबुजर, मो.असद, अमन कुमार, उत्सव पाण्डेय
लखनऊ फुटबाॅल टीम के ट्रायल 31 अगस्त को
लखनऊ। आगामी संतोष ट्रॉफी नॉर्थ जोन फुटबाॅल टूर्नामेंट मं भाग लेने वाली यूपी टीम के ट्रायल में भाग लेने के लिए लखनऊ की जिला व मंडलीय टीम के ट्रायल होंगे। लखनऊ फॅुटबाॅल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि चौक स्टेडियम में लखनऊ टीम का जिला ट्रायल 31 अगस्त को एवं मंडलीय ट्रायल एक सितम्बर को दोपहर तीन बजे से होगा। यूपी टीम का ट्रायल वाराणसी में यूपी फुटबॉल संघ द्वारा चार से पांच सितम्बर तक इलाहबाद में कराया जाएगा। कन्हैया लाल ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में संतोष ट्रॉफी नॉर्थ जोन फुटबाॅल टूर्नामेंट 22 से 27 सितम्बर तक हल्द्वानी में होगा जिसमें यूपी की फुटबॉल टीम भाग लेगी।