दिल्ली

यमुना की सफाई के लिए AK गंभीर, हर घर सीवर कनेक्शन पर हाई लेवल मीटिंग; पानी की कम उपलब्धता से नाराज

Yamuna Pollution: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यमुना की सफाई ऐक्शन में हैं। सीएम ने मंगलवार को जल बोर्ड अधिकारियों के साथ हर घर सीवर कनेक्शन योजना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में बताया गया है कि जून 2023 तक यमुनापार के दो जिले पूर्वी व उत्तर-पूर्वी में 100 फीसदी घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा कि हर घर सीवर कनेक्शन से यमुना को साफ करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अब हर 15 दिन पर इस योजना को लेकर समीक्षा बैठक होगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज व मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर घर को सीवर से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हर जरूरी कदम उठाएं जाएंगे। इस दौरान उन्होंने पूरी योजना को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि सीवर कनेक्शन देने की योजना निर्धारित समय सीमा के अनुसार चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कुल 1799 अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनमें करीब 16.18 लाख घर सीवर कनेक्शन के लिए चिन्हित किया हैं। इसमें 3.40 लाख घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 747 कॉलोनियां पहले से सीवर नेटवर्क से जुड़े है। अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग योजनाओं के तहत बाकी कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जा रही है।

दिल्ली जल बोर्ड की समीक्षा बैठक में पानी की कम उपलब्धता को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है। अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी का उत्पादन 990 एमजीडी से बढ़ाकर 1110 एमजीडी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दिल्ली के हर घर को नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के काम में हो रही देरी पर भी कड़ी नाराजगी जताई। केजरीवाल ने कहा कि जल बोर्ड ट्यूबवेल का नेटवर्क तैयार करे

Related Articles

Back to top button