मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट: अभिनव के शतक से अखिल इन्फ्रा सेमीफाइनल में
फाजिलनगर: मैन ऑफ़ द मैच अभिनव दीक्षित (126) की शतकीय पारी की सहायता से पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम पर खेली जा रही चौदहवें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में अखिल इन्फ्रा क्रिकेट क्लब लखनऊ ने क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली. उत्तराखंड के कप्तान अरबिंद सजावल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टीम ने 35 में सभी विकेट गवाकर 302 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान अरविंद सजावल ने 46 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों व 11 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली.
क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड को चार विकेट से दी मात
तुषार सकलानी (83 रन, 53गेंद, दस चौके, सात छक्कों) ने अर्द्धशतक जड़ा. अविनाश रावत ने चार चौकों व एक छक्के से 28 तथा श्याम शर्मा ने 18 रन का योगदान दिया. अखिल इन्फ्रा से विकास सिंह ने सात ओवरों में तीन मेडन और 32 रन देकर तीन विकेट लिए. विकासदीप यादव व चंद्रेश कुमार को दो-दो विकेट तथा धर्मेन्द्र यादव को एक विकेट मिला. जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अखिल इन्फ्रा ने बत्तीस ओवर में छः विकेट गवांकर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए. हालांकि अखिल इन्फ्रा के टीम के तीन खिलाड़ी 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद विकासदीप यादव व अभिनव दीक्षित ने चौथे विकेट की साझेदारी में 155 रन जोड़कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया. अभिनव दीक्षित ने 87 गेंदों का सामना करते हुए बीस चौकों व दो छक्कों की मदद से 126 रन और विकासदीप यादव ने 52 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकौ दो छक्कों के मदद से 66 रन बनाये. अमित
चोपड़ा ने 32 गेंदों पर पांच चौकों व आठ छक्कों की मदद से 74 रन का योगदान देकर टीम को जीत दिला दी. उत्तराखंड से रविन्द्र रावत ने छः ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिये. मोहम्मद आसिम, अरविंद सजावल, अविनाश रावत तथा श्याम शर्मा को एक-एक विकेट मिला. इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी करने वाले अभिनव दीक्षित को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी व विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय कुमार मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पांच हजार का नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की.