उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

अखिलेश का सरकार पर हमला, कहा-झूठ के सहारे दिन काट रही योगी सरकार

लखनऊ, 16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार यूपी सरकार पर हमलावर है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर झूठे दावों के बल पर ही अपने दिन काटने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही योगी सरकार की गलतियों के चलते प्रदेश के साथ ही देश को भी भारी नुकसान हुआ है।  जिस पर सरकार को ना ही संकोच है और ना ही किसी तरह का अफसोस। लुभावनी योजनाओं के बल पर ये सरकार जनता को भ्रमित करती आ रही है, लेकिन अब जनता के सामने सच्चाई आने लगी है। यही जनता एक दिन बीजेपी से पूरा हिसाब लेगी।

चतुराई से हो रहा बिगड़ती स्थितियों को छुपाने का काम

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना संकट की आड़ में भाजपा ने देश की बिगड़ती स्थितियों को छुपाने का काम चतुराई से किया है। शीर्ष नेतृत्व से लेकर दूसरे भाजपा नेता यही दावा करते रहते हैं कि तमाम दिक्कतों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण हैं। भाजपा के इन दावों की पोल खुद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक शोध और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट से खुल गई है। जून में खुदरा महंगाई दर 6.98 फीसद रही हैं। अभी महंगाई और बढ़ने के आसार है। जनता की जेब खाली है। जिंदगी के दिन और संकटमय होंगे।

जनसामान्य का घरेलू बजट बुरी तरह प्रभावित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में और वृद्धि होगी। इससे जनसामान्य का घरेलू बजट बुरी तरह प्रभावित होना है। अभी भी खाद्य वस्तुओं के अलावा सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं। डीजल के दामों में हालिया वृद्धि से परिवहन महंगा हुआ है। उससे भी सामान ढुलाई के दाम बढ़ने से बाजार पर बुरा असर पड़ा है। बैंको में फंसे कर्ज की हालत सुधरने के आसार नहीं, उनका एनपीए बढ़ने की ही पूरी संभावना है।

Related Articles

Back to top button