लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच शिल्पी यादव (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से डॉ. अखिलेश दास इलेवन ने प्रथम महिला क्रिकेट लीग का खिताब फाइनल में प्रेसिडेंट इलेवन को 12 रन से मात देकर जीता।
अखिलेश दास स्टेडियम पर मेजबान अखिलेश दास इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 110 रन पर ही ढेर हो गई। टीम से सोनाली सिंह (35) व कोमल होरा (26) ही टिक कर खेल की। प्रेसीडेंट इलेवन से संध्या छेत्री ने तीन जबकि शिवानी गुप्ता व अंशु तिवारी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में प्रेसिडेंट इलेवन अंशु तिवारी (31), उर्मिला ओझा (21) व तरन्नुम बानो (20) की पारी के बावजूद लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 ओवर में 98 रन ही बना सकी। अखिलेश दास इलेवन से शिल्पी यादव ने नौ ओवर में चार मेडन के साथ 15 रन देकर छह विकेट चटकाए। शिवानी चहर को दो व तनु सिंह को एक विकेट मिला।
अखिलेश दास स्टेडियम पर मेजबान अखिलेश दास इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 110 रन पर ही ढेर हो गई। टीम से सोनाली सिंह (35) व कोमल होरा (26) ही टिक कर खेल की। प्रेसीडेंट इलेवन से संध्या छेत्री ने तीन जबकि शिवानी गुप्ता व अंशु तिवारी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में प्रेसिडेंट इलेवन अंशु तिवारी (31), उर्मिला ओझा (21) व तरन्नुम बानो (20) की पारी के बावजूद लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 ओवर में 98 रन ही बना सकी। अखिलेश दास इलेवन से शिल्पी यादव ने नौ ओवर में चार मेडन के साथ 15 रन देकर छह विकेट चटकाए। शिवानी चहर को दो व तनु सिंह को एक विकेट मिला।
कृतु राज के कमाल से सीएएल अंडर-16 टीम फाइनल में
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच कृतु राज (दो विकेट, 49 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से सीएएल अंडर-16 टीम ने उन्नाव में खेली जा रही बाबू श्याम बहादुर श्रीवास्तव अंडर-16 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
सीएएल ने लीग मैच में लखीमपुर को सात विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर 27.2 ओवर में 149 रन ही बना सकी। टीम से आर्यमान की 51 रन की अर्धशतकीय पारी के साथ अंकित यादव ने 48 रन बनाए। सीएएल से सत्यम अवस्थी ने चार व कृतु राज ने दो विकेट चटकाए। जवाब में सीएएल अंडर-16 टीम ने करन मिश्रा (नाबाद 60), कृतु राज (49) व कृष्णा तिवारी (नाबाद 20) की पारियों से 24.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। लखीमपुर से आदित्य प्रियदर्शी व अंकित यादव को एक-एक विकेट मिला।
बीबीडी लीग : ध्रुव अकादमी पारी व आठ रन से विजयी
लखनऊ। मिलन यादव के पांच विकेट व अभिषेक कौशल (105) के शतक की सहायता से ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 16वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग में आज खेले गए मैच के दूसरे दिन एलडीए कोचिंग को पारी व आठ रन से मात दी।
एआर जयपुरिया मैदान पर ध्रुव अकादमी द्वारा बनाए 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलडीए कोचिंग की टीम 44.3 ओवर में 103 रन ही बना सकी। एलडीए ने पहले दिन के 47 रन से शुरूआत की लेकिन टीम अपने स्कोर में मामूली इजाफा ही कर सकी। टीम से मनोज सिंह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। ध्रुव अकादमी से मो.सारिम व ऋषभ भाटिया ने तीन-तीन जबकि मिलन यादव ने दो विकेट चटकाए। ध्रुव अकादमी ने पहली पारी में 137 रन की बढ़त के साथ एलडीए कोचिंग को फालोआन दिया। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर दूसरी पारी में 44.3 ओवर में 129 रन ही बना सकी। शिवम पाण्डेय (59 रन, 88 गेंद, 7 चौकेे) ने अर्धशतक जड़ा जबकि पृथुल ने 21 व प्रियांशु आनंद ने 19 रन बनाए। धु्रव अकादमी से मिलन यादव ने 17.3 ओवर में 4 मेडन के साथ 51 रन देकर पांच व प्रशांत श्रीवास्तव ने 12 ओवर में दो मेडन के साथ 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। मिलन यादव ने पहली पारी में भी दो विकेट चटकाए थे।
एआर जयपुरिया मैदान पर ध्रुव अकादमी द्वारा बनाए 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलडीए कोचिंग की टीम 44.3 ओवर में 103 रन ही बना सकी। एलडीए ने पहले दिन के 47 रन से शुरूआत की लेकिन टीम अपने स्कोर में मामूली इजाफा ही कर सकी। टीम से मनोज सिंह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। ध्रुव अकादमी से मो.सारिम व ऋषभ भाटिया ने तीन-तीन जबकि मिलन यादव ने दो विकेट चटकाए। ध्रुव अकादमी ने पहली पारी में 137 रन की बढ़त के साथ एलडीए कोचिंग को फालोआन दिया। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर दूसरी पारी में 44.3 ओवर में 129 रन ही बना सकी। शिवम पाण्डेय (59 रन, 88 गेंद, 7 चौकेे) ने अर्धशतक जड़ा जबकि पृथुल ने 21 व प्रियांशु आनंद ने 19 रन बनाए। धु्रव अकादमी से मिलन यादव ने 17.3 ओवर में 4 मेडन के साथ 51 रन देकर पांच व प्रशांत श्रीवास्तव ने 12 ओवर में दो मेडन के साथ 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। मिलन यादव ने पहली पारी में भी दो विकेट चटकाए थे।