उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

शिवपाल के भाजपा में जाने वाले सवाल पर भड़के अखिलेश, जानिए क्‍या कहा

कन्नौज । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को विधानसभा चुनाव 2022 के बाद पहली बार कन्नौज पहुंचे। एमएलसी (MLC) चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी हरीश यादव के समर्थन में प्रचार करने के लिए सपा सुप्रीमो ने जिला सपा कार्यालय में सपा समर्थित प्रधानों, सभासदों, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक किया।

यह बैठक एक बंद कमरे में प्रेस के गैरमौजूदगी में किया। बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने पत्रकारवार्ता में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट लूटने वाली पार्टी बनी है भाजपा। भाजपा को लोकतंत्र की सीरियल किलर कहते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा अफसरों को साथ लेकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एमएलसी चुनाव में भी उन्होंने Akhilesh Yadav पुलिस प्रशासन की मदद से सपा उम्मीदवारों को रोकने का आरोप लगाया। कानपुर लॉकर मामले में भी सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी तक ब्याज लूटा, अब लॉकर लूट रहे हैं। अब हर जिले में बैंक लॉकर से लूट होगी।

अखिलेश यादव कहा कि लॉकर में जिनका सामान है वह अपने अपने लॉकर चेक कर लें। महंगाई पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा की चुनाव बाद महंगाई जमकर बढ़ी है। उस पर बेरोजगारी ने नौजवानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है। बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि आज नौजवान भटक रहा, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है।

पार्टी कार्यालय पर एमएलसी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बन्द कमरे में एमएलसी मतदाताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी हरीश यादव के लिए समर्थन मांगा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में कन्नौज सपा प्रत्याशी का साथ देगा। प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में शिवपाल यादव के भाजपा में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा इन बातों पर आप लोग समय व्यर्थ न करें।

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थकों द्वारा टोपी पहनने पर अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने कहा मुझे खुशी है उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी पर आज कोई और टोपी पहन ली पर सिद्धांतों पर कैसे खड़े रहेंगे केवल टोपी पहनने से कुछ नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button