उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ

आरक्षण पर भाजपा पिछले दरवाजे की राजनीति छोड़े : अखिलेश

सपा प्रमुख ने बीपी मंडल की जयंती पर दी बधाई

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के प्रणेता श्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती पर बधाई देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट का लिखा, ‘श्री बीपी मंडल जी की जयंती पर हार्दिक बधाई। उनकी सामाजिक न्याय की अनुशंसाओं को और भी आगे बढ़ाते हुए, हमने समाजवादी पेंशन योजना में जनसंख्या के अनुपात में समाज के सभी निर्बल पक्षों को समान लाभ दिया था। आज भाजपा इसके ख़िलाफ़ है। आरक्षण पर भाजपा पिछले दरवाज़े की राजनीति छोड़े।’

जिप सदस्य से लेकर सीएम तक बने
बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को वाराणसी में हुआ था। श्री मंडल ने सांसद, विधायक तथा मुख्यमंत्री बनकर समाज की सेवा की। वर्ष 1977 में आम चुनाव के बाद जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर बीपी मंडल को उसका अध्यक्ष मनोनीत किया। विभिन्न राज्यों के विभिन्न जातियों का सर्वे करने के बाद उन्होंने चार खंडों में मंडल कमीशन का प्रतिवेदन सरकार को समर्पित किया। उन्होंने 3743 अन्य पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपनी सिफारिशें दी। उनका निधन 13 अप्रैल 1982 को पटना में हो गया था।

Related Articles

Back to top button