उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी के सबसे गरीब राज्यों की सूची में शामिल होने पर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भाजपा के राज में नीति आयोग के प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) में उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब तीन राज्यों में शामिल है।

उन्होंने लिखा कि ‘‘सबसे अधिक कुपोषण में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है तथा बाल व किशोर मृत्यु दर श्रेणी में पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे खराब स्थिति में है। ये भाजपा सरकार की नाकामी के तमगे हैं।’’ उन्होंने एक अखबार की क्लिपिंग भी पोस्ट की जिसमें दावा किया गया कि यूपी देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है। खबर के मुताबिक नीति आयोग ने अपनी पहली बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) रिपोर्ट में कहा है कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे निर्धन राज्यों में शामिल हैं। सूचकांक के अनुसार, बिहार की 51.91 प्रतिशत आबादी गरीब है।

इसके बाद झारखंड का नंबर है। वहां की 42.16 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करती है। उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है, जहां के 37.79 प्रतिशत लोग निर्धन है। मध्य प्रदेश में 36.65 प्रतिशत और मेघालय में 32.67 प्रतिशत लोग गरीब है। इसके अलावा देश के जिन राज्यों में सबसे कम गरीबी है, उनमें केरल (0.71 प्रतिशत) शीर्ष पर है। इसके बाद गोवा (3.76 प्रतिशत), सिक्किम (3.82 प्रतिशत), तमिलनाडु (4.89 प्रतिशत) और पंजाब (5.59) का स्थान है। नीति आयोग ने अपनी एमपीआई रिपोर्ट में भारत के गरीब राज्यों को रेखांकित किया है। केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा और नगर हवेली में सबसे ज्यादा गरीबी है। वहां 27.36 प्रतिशत लोग गरीब हैं।

Related Articles

Back to top button