2022 के लिए वोट सहेजने की कोशिश में जुटे अखिलेश, चाचा से गठबंधन के…
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को अपनी सरकार बनने पर कैबिनेट मंत्री बनाने और जसवंतनगर में उनके मुकाबले किसी को न उतारने की बात कहकर यादव परिवार में एका की कोशिश कम बल्कि यादव परिवार के परंपरागत वोटों को सहेजने का जतन ज्यादा किया है।
हालांकि शिवपाल की तरफ से इस प्रस्ताव पर बहुत सकारात्मक रुख नहीं दिखाया गया है, लेकिन प्रदेश में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए नए गठबंधनों के संकेत जरूर निकलने लगे हैं। हालांकि इन गठबंधनों का स्वरूप और समीकरण किस तरह का होगा, यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है।
अखिलेश का यह बयान और बसपा सुप्रीमो मायावती का प्रदेश अध्यक्ष को बदलना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा विरोधी दलों में भविष्य को लेकर अकुलाहट पैदा कर दी है। नतीजतन सपा मुखिया पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परंपरागत वोटों में बिखराव रोकना चाह रहे हैं तो मायावती अति पिछड़ों को साथ जोड़कर आगे की सियासत करना चाहती हैं।
यह भी पढ़े: आतंकी मुल्ला उमर और उसके बेटे को पाक सेना ने मार गिराया
2017 के बाद से लगातार विफल ही रहे हैं अखिलेश यादव के प्रयोग दरअसल, विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान यादव परिवार में विघटन के बाद से अखिलेश के सियासी प्रयोग लगातार नाकाम रहे हैं। 2017 में 50 से कम सीटों पर सिमटी सपा के रणनीतिकारों को एहसास हो गया था कि घर की फूट ने समाजवादी पार्टी के सियासी वजूद के लिए संकट पैदा करना शुरू कर दिया। पर, घर में एका की कोशिश असफल रही।
अलबत्ता अखिलेश ने लोकसभा चुनाव में धुर विरोधी बसपा के साथ गठबंधन कर शिवपाल के चलते वोटों के हुए नुकसान की भरपाई का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने मायावती को मुलायम सिंह यादव के साथ चुनावी मंच पर एक साथ खड़ा तक किया। पत्नी डिम्पल से मायावती के पैर छुआकर सियासत में भावनात्मक रिश्तेदारी का रस भी घोला।
शायद वह सोच रहे थे कि सपा-बसपा के गठबंधन से मुस्लिमों का एकमुश्त वोट भाजपा के खिलाफ साइकिल व हाथी को मिलेगा। इसमें पिछड़ों में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले यादव और अनुसूचित जाति में लगभग 55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले जाटव का वोट जुड़कर उनकी जीत का रास्ता मजबूत कर देगा।
हालांकि ऐसा नहीं हुआ। उल्टे यादव परिवार की फिरोजाबाद, कन्नौज और बदायूं जैसी मजबूत सीटें भी साइकिल के कब्जे से निकलकर कमल के पास चली गईं। फिरोजाबाद में सपा की पराजय का कारण खुद शिवपाल बने तो बदायूं, कन्नौज में सपा की हार का कारण भी यादव परिवार में फूट ही रही।
इसलिए गठबंधन व वोट सहेजने के संकेत
शिवपाल कह रहे हैं कि उन्हें पहले अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करना है और फिर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उनकी पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्र और खुलकर कहते हैं कि विलय का तो कोई औचित्य ही नहीं है। अलबत्ता भाजपा को रोकने के लिए सम्मानजनक गठबंधन हो सकता है। वह सपा से होगा या अन्य किसी दल से, यह तो उस समय के समीकरण व परिस्थितियां तय करेंगी।
जाहिर है अखिलेश भी समझ रहे हैं कि चाचा उनके नेतृत्व में अब सपा में काम करने से रहे लेकिन इसके बावजूद वह चाह रहे हैं कि ऐसी सूरत निकल आए कि सपा का परंपरागत वोट न बंटे। इसीलिए उन्होंने यह पहल की है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare