उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

भाजपा का सत्ता से जाना तय : अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा का सत्ता से हटना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीन खो रही है और जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आगे बढ़ेंगे और आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुी और सोनभद्र के लोग वोट देंगे और भगवा पार्टी पूरी तरह से हार जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने पहले दो चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां तक कि रविवार को तीसरे चरण में भी सपा गठबंधन बाकी सभी से आगे है। सपा प्रमुख ने कहा कि किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे। भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी। किसानों से पूछें कि सच्चाई क्या है। भाजपा ने किसानों के हित में नहीं बल्कि चुनाव को देखते हुए विवादास्पद कृषि कानून विधेयक वापस ले लिए है।

अखिलेश ने भाजपा नेताओं को झूठा बताया और कहा कि झूठे वादे करके कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता। टैबलेट के मुफ्त वितरण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लैपटॉप और टैबलेट चलाना नहीं आता है। उन्होंने कहा कि योगी ने युवाओं और नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए कुछ नहीं किया।

Related Articles

Back to top button