उत्तर प्रदेशराज्य

अर्बन कॉन्क्लेव पर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को दिया सन्देश, कहा- ये महोत्सव का समय नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीते दिनों किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए मंगलवार को बड़ा हमला बोला है।

दरअसल अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम को निशाना बनाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को मुद्दा उठाते हुए कहा है कि ‘यह महोत्सव का समय नहीं है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को दोपहर ट्वीट किया कि उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है। उनके इस ट्वीट पर नौ सौ से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आयी हैं। इसमें कुछ अखिलेश के समर्थन में तो ज्यादातर उनके खिलाफ प्रतिक्रियाएं हैं।

वहीं अखिलेश के एक ट्वीटर फालोअर ने लिखा है कि पारिवारिक विकास पर लगे रोक से व्याकुल विपक्षी गिद्धों का लार टपकाते हुए भोजन की तलाश में पहुंचने का केंद्र अब लखीमपुर खीरी है। ऐसे गिद्धों की हिंसक लालची निगाहों से उत्तर प्रदेश को सुरक्षित रखने व इन गिद्धों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने हेतु योगी सरकार भी प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button