टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अखिलेश यादव का शतक बेकार, एनडीबीजी हारा


सूर्या ट्राफीः एएस जिमखाना ने नौ रन से दर्ज की जीत
टीम के लिए अमन सिंह ने 19, सुंदरम शुक्ला ने 18 और शैलेंद्र यादव ने 17 रन जोडे़। एनडीबीजी से आरपी सिंह और आजाद प्रताप सिंह को एक-एक विकेट मिला। जवाब में एनडीबीजी लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.1 ओवर में 196 रन ही बना सका। हालांकि अखिलेश यादव ने एक छोर पर टिक कर खेलते हुए टीम को संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका और उनके आउट होते ही टीम भी ढेर हो गई। अखिलेश ने 102 गेंदों पर 16 गेंदों की सहायता से 103 रन की शतकीय पारी खेली। एएस जिमखाना से यजस्व श्रीवास्तव ने ने 43 रन और फैजल लारी ने 35 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। अमन सिंह, अबु तालिब और जय शुक्ला को एक-एक विकेट मिला।