उत्तराखंड

उत्तराखंड पर अखिलेश यादव की निगाहें, कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन! पढ़ें पूरी खबर..

देहरादून (गौरव ममगाई)। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर अपने बड़े राजनीतिक बयान के लिए चर्चाओं में आ गए हैं. मध्य प्रदेश के बाद अब अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने की बात कही है. अखिलेश के इस बयान से कांग्रेस की चिंताएं बढ़ सकती है.

अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं. दर्शन करने के बाद गुरूवार को अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. अखिलेश ने कहा कि अब उत्तराखंड से जुड़े राजनीतिक फैसले लखनऊ में नहीं होंगे, बल्कि यहीं उत्तराखंड में लिए जाएंगे.

इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि एमपी के तरह आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ कई सीटों पर गठबंधन की मांग कर सकती है. अगर कांग्रेस इस पर सहमत नहीं होती है तो सपा अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकती है. कुछ दिन पहले ऐसा ही राजनीतिक घटनाक्रम एमपी में भी देखने को मिला है, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने सपा के साथ गठबंधन से साफ इनकार कर दिया था. इस पर दोनों ही पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस नेताओं के पेंच कसने पड़े थे.

कांग्रेस की बढ़ सकती है मुसीबतेः

अगर सपा उत्तराखंड में पैर पसारती है तो इसका सीधा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है. उत्तराखंड में हरिद्वार से लगी दो-तीन विधानसभा सीटों पर सपा का थोड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. सपा इन सीटों से टिकट की मांग कर सकती है. इससे कांग्रेस को इन सीटों से हाथ गंवाना पड़ेगा. इससे कांग्रेस को यह डर है कि यहां पार्टी अपना जनाधार खो न दे और सपा इन सीटों के बाद अन्य सीटों में भी पकड़ मजबूत न कर ले.

Related Articles

Back to top button