दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोरोना से उबरे, अब टीम के साथ
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आने के बाद एक हॉस्पिटल में लगभग तीन सप्ताह रहे और अब आईपीएल की अपनी टीम से जुड़े हैं.
27 साल का ये प्लेयर इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट के साथ बायो बबल में आने के बाद तीन अप्रैल को उनका परीक्षण पॉजीटिव निकला था और उनमें हल्के लक्षण मिले थे.
फिर उन्हें बीसीसीआई की चिकित्सा सुविधा में भेजा था. दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो साझा करते हुए लिखा, बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गयी.
पटेल ने वीडियो में बोला कि, आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है. पटेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के बाद इस वायरस की चपेट में आने वाले दूसरे प्लेयर थे. अक्षर की जगह दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम में शामिल किया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos