लखनऊ
अक्षत मानते है, कुछ इंसानियत का फर्ज निभा कर तो देखिए
लखनऊ: परदेश में भी रह कर देश के लिए लौ जगाये रहते है, भूलते ही नहीं कभी अपने देश को, ये बात गाजियाबाद के अक्षत सिंह के खरी उतरती है जो वर्तमान में न्यूयॉर्क के स्टेंफर्ड (अमेरिका) में जेनपैक कम्पनी में कार्यरत है. अक्षत भले ही विदेश में है लेकिन हर साल अपने जन्मदिन पर वह देश में कुछ न कुछ अनूठा आयोजन करते है. देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभा रहे अक्षय सिंह भारत से दूर रहकर भी वह अपने देश को और सेवा भाव को नहीं भूलते.
वर्तमान में न्यूयॉर्क में निवास, रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों को जन्मदिन पर कराया भोजन
अक्षत सिंह ने आज अपने जन्मदिन पर प्रसादम सेवा के माध्यम से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में कैंसर में असाध्य रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में बनाया और बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को खिलौने बांटकर उनके मासूम चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया. अक्षत सिंह कहते है कि साथियों सही मायने में यही अपना जन्मदिन है जब हम अपनी खुशियां कुछ जरूरतमंदों की मदद करके मनाए.