मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में ‘स्काई फोर्स’ का पलड़ा भारी, अजय-कंगना पर भारी पड़ेंगे अक्षय कुमार

नई दिल्ली : साल 2025 के पहले महीने में 3 बॉलीवुड फिल्म दस्तक दे चुकी हैं. अब अक्षय कुमार भी नए साल में अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ लेकर हाजिर होने वाले हैं. अक्षय इस फिल्म के साथ अपने सालभर पर्दे पर छाए रहने की शुरुआत करेंगे. वहीं ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी कुमार इस साल अभी तक रिलीज हुई अजय देवगन, कंगना रनौत और सोनू सूद की फिल्मों को करारी मात दे सकते हैं. ‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग के आंकडे़ सामने आ गए हैं. 24 जनवरी को ये फिल्म थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है.

अक्षय कुमार के अलावा ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखने के बाद उम्मीद है कि ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन बिना ब्लॉक सीट्स में 63591 टिकट बेचे हैं. जिन्हें कमाई के तौर पर देखें तो ‘स्काई फोर्स’ ने एडवांस बुकिंग के फर्स्ट डे 1.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.

वहीं ब्लॉक सीट्स को भी मिला दिया जाए, तो ये आंकड़ा 2.45 करोड़ पहुंच गया है. अभी गुरुवार का दिन बाकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म को पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि ये फिल्म अजय देवगन की आजाद, कंगना रनौत की इनरजेंसी और सोनू सूद की फतेह पर भी भारी पड़ेगी. पहले ही दिन ‘स्काई फोर्स’ इन तीनों फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ सकती है.

अजय देवगन की ‘आजाद’ के साथ राशा थडानी और अमन देवगन का डेब्यू भी हुआ है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 1.5 करोड़ ही कमाए थे. वहीं कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और सोनू सूद की ‘फतेह’ ने ओपनिंग डे पर 2.4 करोड़ की कमाई की थी. ‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग की रफ्तार देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इन तीनों फिल्मों पर अक्षयय कुमार भारी पड़ने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button