मनोरंजन

अक्षय कुमार ने जारी किया ‘ए फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया’ का पोस्टर

अक्षय कुमार ने जारी किया 'ए फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया' का पोस्टर
अक्षय कुमार ने जारी किया ‘ए फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया’ का पोस्टर

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों को एक सरप्राइज दिया है। दरअसल अक्षय कुमार ने ट्विटर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के साथ दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने ‘मेड इन इंडिया’ प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर जारी किया। अभिनेता इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे कि भारत का कारोबार किस तरह से बदलेगा।

अक्षय कुमार ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा-‘भारत में जिस तरह से व्यापार होता है वह बदलने वाला है। अब बिजनेस होगा स्मार्ट। आपकी स्क्रींस पर कल 11.30 बजे आ रहा है।’ साथ ही अक्षय ने हैशटैग मेडइनइंडिया लगाया।

पोस्टर पर ऊपर लिखा है-‘ए फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया’। साथ ही नीचे लिखा है-‘पापा चले हरिद्वार, बेटा बांटे पगार।’ पोस्टर में अक्षय कुमार और कुलभूषण खरबंदा काफी खुश दिख रहे हैं। अक्षय कुमार मोबाइल देख रहे हैं।

यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद 

अभिनेता कल रिलीज होने वाली अपनी नई मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार है। अक्षय कुमार ने मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों में उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी को लेकर चर्चा हुई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ हाल में ओटीटी प्लॉटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज हुई है। अभिनेता अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें ‘सूर्यवंशी’, ‘बेलबॉटम’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’ और ‘रक्षा बंधन’ शामिल हैं। सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज फिल्म ‘गुड न्यूज’ 2019 है, जो 2019 में आई थी। वहीं कुलभूषण खरबंदा ने फिल्ममेकर मीरा नायर की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ के एक एपिसोड में एपीयरेंस दी थी। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button