अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अल जवाहिरी, जानिए अब कौन बन सकता है अल-कायदा का नया चीफ
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल-कायदा चीफ अल जवाहिरी मारा गया. उसकी मौत के बाद अल-कायदा के नए चीफ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अयमान अल-जवाहिरी की मौत की पुष्टि के बाद अल-कायदा के उत्तराधिकारी के तौर पर सैफ अल-अदेल का नाम चर्चा में है. बताया जा रहा है कि अल कायदा में इस आतंकवादी की खास पैठ है और ये सैन्य समिति का मेंबर भी है. ये ब्रिटिश और कई अमेरिकी सैनिकों की हत्या शामिल रहा था. सैफ अल अदेल को पूरी तरह से सैन्य-प्रशिक्षित ऑपरेटिव माना जाता है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।