नई दिल्ली। शराब और धूम्रपान शरीर के लिए कितना हानिकारक है ये तो सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं। यह हमरे शरीर को कमजोर और बीमारियों से ग्रस्त बना देता हैं। शराब जहां लीवर को हानि पहुंचती है,वहीं धूम्रपान कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बनता हैं।
शराब और धूम्रपान इसके आलावा आपको समय से पहले बूढा बना देती है। अगर आप लम्बे समय तक अपनी जवानी को जीना चाहते हैं तो निश्चित ही आपको इससे दूरी बनानी पड़ेगी।
एक नए शोध में पता चला है कि ज्यादा शराब व धूम्रपान से शरीर पर उम्र का असर साफ दिखाई पड़ता है। इस शोध का प्रकाशन ऑनलाइन पत्रिका ‘इपिडिमिओलॉजी एंड कम्यूनिटी हेल्थ’ में हुआ है।
शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि थोड़ी या सामान्य मात्रा में शराब पीने से उम्र में एक साल का अंतर दिखाई देता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह पहला शोध है, जो दिखाता है कि शराब व धूम्रपान का संबंध उम्र के बढ़ने के लक्षणों से जुड़ा हुआ है और इस तरह से व्यक्ति अपनी आयु से अधिक उम्र का दिखता है।