टॉप न्यूज़राज्य

दिल्ली-एनसीआर में आज सावन के पहले ही दिन बारिश होने का अनुमान, UP समेत 7 राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आज सावन के पहले दिन के मौसम का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी है और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान दिन के तापमान 33 से 34 डिग्री तक और रात के तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है।

यूपी में बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद, बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और लखीमपुर खीरी में बाढ़ जैसे हालात हैं। गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। एमपी में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, धार, खंडवा, उज्जैन और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई है और कई इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने भी आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।

आमतौर पर भारतीय मौसम में सावन के महीने में विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना बनी रहती है, लेकिन इस बार बारिश की ज्यादा संभावना बताई जा रही है। यहां तक कि मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के बीच बारिश के संभावना का सामर्थ्य भी जताया है।

Related Articles

Back to top button