पंजाब

पंजाब में आने वाले 24 घंटों को लेकर Alert जारी, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का हाल..

नई दिल्ली: बारिश के साथ चल रही ठंडी हवा ने पंजाब में शिमला वाले मौसम का एहसास करवा दिया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पच्छिम चक्रवात एक्टिव होने के कारण मौसम ने करवट ली है जिससे हर दूसरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की सम्भावना है और इसके साथ आने वाले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में हललकी बारिश होने की सम्भावना है

बता दें कि किल आसमान में छाए घने बादलों के कारण बारिश की बौछारों ने महानगर को जलमगन कर दिया और राहगीर व दो पहिया चालक अपने आप को बारिश की लपेट में आने से बचाने के लिए मोटे कपड़े, बरसातियों (बारिश से बचाने वाले) पहनकर व छातें लेकर सड़कों पर चलते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए। दोपहर के बाद एक बार तो मौसम साफ हो गया इसके साथ सूर्य देवता के भी थोड़े समय के लिए दर्शन हुए और शाम आसमान में हलके बादल छाए होने के साथ हलकी ठंडी हवा कम्बनी छेड़ रही थी। वहीं पंजाब के कई जिलों में आने वाले 24 घंटों में हलके बादलों के साथ हलकी बौछारें होने की सम्भावना है।

Related Articles

Back to top button