दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अगले दो घंटे के बीच झमाझम बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश के आसारा है जिसके चलके IMD ने कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। एनसीआर के सभी इलाकों में अगले दो घंटे के बीच झमाझम बारिश होगी। सुबह से ही नोएडा से लेकर दिल्ली तक आसमान में घनघोर बादल छाए हुए हैं। एनसीआर में कभी भी बादल बरस सकते हैं। नोएडा में तो बारिश शुरू हो चुकी है।
आईएमडी ने सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर मौसम को लेकर नया अपडेट दिया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और हवाएं चलेंगी।
दिल्ली में केवल 48 घंटे में 50 शव मिले हैं। वहीं पिछले 9 दिनों में करीब 190 गरीबों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, दिल्ली में पानी का संकट भी छाया हुआ है। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भीषण गर्मी के मद्देनजर बुधवार को शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों के प्रमुखों के साथ एक आपात बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अस्पतालों को पर्याप्त बिस्तरों सहित आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिल्ली पुलिस अधिकारियों और गश्ती टीमों से अनुरोध किया जाएगा कि वे बेघर व्यक्तियों को खुले में पाए जाने पर आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने में मदद करें। मंत्री ने बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “स्वास्थ्य विभाग दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भेज रहा है कि वे अपनी गश्ती टीमों से कहें कि अगर उनकी टीमें तेज बुखार से पीड़ित या बीमार लोगों को देखती हैं तो एम्बुलेंस बुलाएं।”