टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश के कई इलाकों में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से मिलेगी जल्‍द निजात

नई दिल्‍ली: मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों यानी मंगलवार सुबह तक बेंगलुरु में व्यापक रूप से बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका है। यही नहीं तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसके कारण इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है।

मौसम विभाग ने अपनी आल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा है कि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु और आस-पास के हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो धीरे धीरे कम होता जाएगा। विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर तेज हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान क्षेत्र में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी। इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों के दौरान कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश की आशंका है

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काई मेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। यही नहीं केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इस बीच जम्‍मू-कश्मीर में सर्दियां के कठोर मौसम की शुरुआत हो गई हैं। आमतौर पर कश्‍मीर में कठोर सर्दियों की शुरुआत दिसंबर के तीसरे हफ्ते के आसपास शुरू होती हैं। वहीं दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्‍मीद जगी है। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button