लखनऊस्पोर्ट्स

जूनियर बालक वर्ग के चौथे दौर में लखनऊ के अली अब्बास

लखनऊ। वरीय खिलाडिय़ों ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जूनियर बालक वर्ग के तीसरे राउंड में जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड के परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट में कैडेट बालक व बालिका वर्ग के दूसरे राउंड में भी वरीय खिलाडिय़ों ने जीत दर्ज की।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अकील अहमद और विशिष्ट अतिथि विख्यात फिल्म अभिनेता सौरभ शुक्ला ने किया। इस अवसर पर लखनऊ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डा.सैयद नदीम अख्तर, यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरूण बनर्जी और लखनऊ टेबल टेनिस संघ के एनके लाहिड़ी भी मौजूद थे।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट
जूनियर बालक वर्ग के तीसरे दौर में लखनऊ के अली अब्बास ने मुरादाबाद के नव खन्ना को 11-9, 3-11, 9-11, 7-11, 13-11 से हराया जबकि लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव को रेनूकूट के  शिवम विश्वकर्मा ने 8-11, 11-9, 3-11, 11-7, 11-7 से हराया। वहीं शीर्ष वरीय विभोर गर्ग (गाजियाबाद) ने आयुष्मान ओझा (गाजियाबाद) को 11-4, 11-5, 11-8 से, दूसरी वरीय अक्षत त्यागी ने ऋषि गर्ग (आगरा) को 11-5, 11-7, 15-13 से, तीसरी वरीय सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) ने मनन मिगलानी (गाजियाबाद) को 11-8, 11-8, 11-5 से और चौथी वरीय शिवम चंद्रा (गाजियाबाद) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-6, 11-6, 11-7 से हराया। अन्य मैचों में माधव भाटिया (गौतमबुद्घनगर), श्रीधर जोशी (गौतमबुद्घनगर), साहिल कुमार (आगरा), आशुतोष कुमार सिंह (आगरा), पार्थ बेलवाल (गाजियाबाद), यशस्वी बंसल (आगरा), प्रारूप (आगरा), अरविंद चौधरी (गाजियाबाद), अवि पाल (प्रयागराज)और उज्जवल रस्तोगी (कानपुर) ने जीत से चौथे दौर में जगह बनाई।
लखनऊ के दर्श और अथर्व कैडेट बालक वर्ग के तीसरे दौर में 
कैडेट बालक वर्ग के दूसरे राउंड में शीर्ष वरीय लखनऊ के दर्श श्रीवास्तव ने आगरा के स्वरित गर्ग को 11-8, 11-5, 11-8 से और लखनऊ के ही अथर्व शुक्ला ने प्रयागराज के मयंक सिंह को 9-11, 11-, 11-5, 7-11, 11-13 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।  दूसरी वरीय गाजियाबाद के अणर्व पंवार ने मुरादाबाद के युवराज वाधवा को 11-3, 11-3, 11-4 से, तीसरी आदित्य चंद्र राज (गाजियाबाद)ने दिव्यम अरोरा को 11-9, 11-4, 11-4 से और  चौथी वरीय अक्षित भाटिया (गाजियाबाद) ने रेनूकूट के अर्जुन अजय सिंह को हराया।  अन्य मैचों में आदित्य सिंह (प्रयागराज), अथर्व श्रीवास्तव (प्रयागराज), विख्यात कटियाल (मुरादाबाद), उमर खान (आगरा), मो.नोमा (मुरादाबाद), आर्यन अरोरा (कानपुर), ओजस्व अग्रवाल (अयोध्या), पारस यादव (गाजियाबाद), पार्थ प्रभाकर (वाराणसी), अयांष मल्होत्रा (कानपुर) और आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई। कैडेट बालिका वर्ग के दूसरे राउंड में शीर्ष वरीय अनिका गुप्ता (गाजियाबाद), दूसरी वरीय सुहानी महाजन (गाजियाबाद), तीसरी वरीय अवनी त्रिपाठी (गाजियाबाद) के साथ काव्या चौधरी (गाजियाबाद), वरुणवी मिश्रा (कानपुर), परी सिंह (आगरा) और वंशिका तिवारी (गाजियाबाद) ने जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button