मनोरंजन

घर पहुंच गया आलिया भट्ट का लहंगा!

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के परिवार वाले भले ही शादी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल की शादी की तैयारियां जोरो पर हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घरों पर सजावट से लेकर शादी के आउटफिट पहुंचने तक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आने लगी हैं जो इस बात का इशारा दे रही हैं कि रणबीर-आलिया की शादी जल्द ही होने वाली है। रणबीर कपूर के घर पर हाल ही में सब्यसाची का एक खूबसूरत बैग पहुंचा है जिसमें आलिया भट्ट का लहंगा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि आलिया भट्ट अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं और उनका दुपट्टा उनकी दोस्तों और मनीष मल्होत्रा की मदद से डिजाइन किया जाएगा। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन किसी न किसी कारण से अभी तक दोनों की शादी टाली जाती रही है, और अब फाइनली दोनों 7 फेरे लेने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button