अलीगढ़ की गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ राख
अलीगढ़ के सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड पर शुक्रवार रात एक गत्ता फैक्टरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि घटना के समय फैक्टरी बंद थी। सुबह लोगों को आग की जानकारी हुई तो खबर देकर पुलिस व दमकल को बुला लिया गया, तब जाकर एक घंटे में आग बुझाई जा सकी।
खिरनी गेट चौकी निवासी नितिन माहेश्वरी की पला रोड पर गत्ता फैक्टरी है। लॉकडाउन के बाद से फैक्टरी में काम नहीं हो रहा था। शुक्रवार को यहां गत्ते व पैकिंग का सामान रखवाया गया था।
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कही ये बात
रात में किसी समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह करीब छह बजे लोगों ने धुआं देखा तब पुलिस को खबर दी। खबर पर मालिक भी आ गए। तब तक काफी सामान जल चुका था। दमकल ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।