ब्रेकिंगमध्य प्रदेशराज्य
तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए
होशंगाबाद/भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद जिले (Hoshangabad district) में लगातार हो रही तेज बारिश (Heavy rain) के कारण यहां के तवा डैम का लेवल बनाए रखने के लिए सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं।
तवा डैम के प्रभारी सब इंजीनियर ध्यान सिंह सिसोदिया ने आज बताया कि जलाशय का लेवल बनाए रखने कल रात तवा डेम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। श्री सिसोदिया ने बताया कि डेम के इन सभी गेटों से प्रति सेकंड छह लाख घन मीटर पानी नर्मदा नदी के लिए छोड़ा जा रहा है।