अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

चीन के विमान हादसे में मारे गए सभी 132 यात्री, डीएनए जांच के जरिये की गई 120 मृतकों की पहचान

बीजिंग। चीन(china) के ग्‍वांगझू के पास 21 मार्च को चाइना ईस्टर्न 737-800 विमान दुर्घटनाग्रस्‍त (airplane crash) हो गया था। इस विमान में 132 यात्री सवार थे और सभी की मौत(death) हो गई। चीन(china) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। सरकारी मीडिया ने बताया कि जांचकर्ताओं ने डीएनए जांच(DNA Test) के जरिये 120 मृतकों की पहचान कर ली है।

चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 (China Eastern Flight MU5735) सोमवार दोपहर 1:00 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंझाऊ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंची थी। खबरों के अनुसार यात्री विमान जिस जगह पर क्रैश वहां भीषण आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट एमयू5735 बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पहाड़ी के ऊपर आग लग गई।

चीन ने बताया था दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है। चीनी अधिकारियों ने बताया कि रिकॉर्डर इतना क्षतिग्रस्त है कि वे यह बता पाने में सक्षम नहीं हैं कि यह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर है या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर। आपको बता दें कि ब्‍लैक बॉक्‍स वह मशीन होती है जिसमें सारा डाटा रिकार्ड होता है। इसकी मदद से यह पता लगाया जाता है कि विमान दुर्घटनाग्रस्‍त कैसे हुआ।

Related Articles

Back to top button