उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

यूपी सचिवालय के सभी भवनों को किया गया सैनिटाइज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन 2 के दौरान योगी सरकार सोमवार से राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी प्रशासनिक भवन खोलने की तैयारी में है। सोमवार से सेक्शन ऑफीसर स्तर तक के सचिवालय कर्मी और अधिकारी गण आंशिक कामकाज संभालेंगे। इसके पहले रविवार को सचिवालय से सम्बंधित सभी भवनों को भलीभांति सैनिटाइज किया गया। राजधानी लखनऊ में स्थित सचिवालय के विधान भवन, नवीन भवन और बापू भवन को नगर निगम की टीम द्वारा सेनेटाइज किया गया।

लखनऊ नगर निगम की आरआरटीएस टीम ने सचिवालय परिसर के कई जगहों पर सोडियम हाइपो क्लोरायट का छिड़काव किया। साथ ही रैपिड रिएक्शन टीम ने लिफ्ट,अधिकारियों के दफ्तर,पार्किंग,जनरेटर रूम समेत पार्किंग स्थल को सेनेटाइज करने का काम कई घंटों तक किया। बताया जा रहा है कि सोमवार से प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने दफ्तरों से बैठकर सूबे की आम जनता से जुड़ी योजनाओं के के लिए अपने अपने पदों की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

थर्मल स्कैनिंग के बाद मिलेगा भवनों में प्रवेश

सोमवार को जब सचिवालय के यह ऑफिस खुलेंगे तो सचिवालय कर्मियों की प्रवेश द्वारों पर पहले बाकायदा थर्मल स्कैनिंग होगी उसके बाद ही उन्हें भवन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। स्कैनिंग के लिए सचिवालय प्रशासन द्वारा 12 थर्मल स्कैनर मशीन खरीदी गई हैं। इनमे से 2 स्कैनर लोकभवन, 2 बापू भवन , एक योजना भवन ,एक एनेक्सी , एक जनपथ व 3 विधानभवन के द्वारों पर लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button