राज्य

पंजाब में सभी कोरोना पाबंदियां हटाई गईं

चंडीगढ़: कोरोना के घटते प्रभाव के मद्देनजर पंजाब सरकार ने आज बड़ी राहत दी है। सरकार की तरफ से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में कोरोना के मद्देनजर लगाई गई सारी पाबंदियां हटाने को कहा गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि लोग मास्क पहनकर रखें ताकि ये महामारी दोबारा न फैल सके। लोगों को कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए सभी पाबंदियां तत्काल रूप से हटाने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को केंद्र सरकार की तरफ से भी पत्र जारी करके सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना नियमों (Covid Protocols) और अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा करने, संशोधन करने या उन्हें हटाने को कहा गया था। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उस पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को कहा था कि भारत में कोविड-19 महामारी सतत रूप से घटने की प्रवृत्ति प्रदर्शित कर रही है।

Related Articles

Back to top button