टॉप न्यूज़बिहारराज्य

बिहार में शराबबंदी के सभी प्रयास विफल, जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की मौत- कई अस्पताल में

पटना: बिहार में नीतीश सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी शराबबंदी नहीं हो पा रही है। यहां एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। होली के दिन बांका में 12, भागलपुर में 16 और मधेपुरा में 3 और नालंदा में 1 व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

खबरों के अनुसार, बिहार में भले ही पुलिस कार्रवाई कर रही हो, लेकिन शराब माफिया सक्रिय हैं। अलग-अलग कई जिलों में होली के एक दिन बाद 32 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कुछ लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी की मौत शराब पीने से हुई है। छह से अधिक लोगों का इलाज जेएलएन मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि इनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है। हालांकि, प्रशासन जहरीली शराब पीने के परिजनों की दलील को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस और प्रशासन इन मौतों के लिए बीमारी को वजह बता रहा है।

पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं लोगों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने साहेबगंज चौक पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का सर्च अभियान इलाके में लगातार जारी है। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू कि गया था। कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और बनाने पर प्रतिबंध है।

Related Articles

Back to top button