ज्ञान भंडार
आल इंडिया बालक अंडर-14 हाॅकी : केतन की हैट-ट्रिक से यूपी ग्रेस फाइनल में
लखनऊ। केतन कुशवाहा के हैट-ट्रिक सहित छह गोल की सहायता से मेजबान यूपी ग्रेस ने आल इंडिया केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू बालक अंडर-14 प्राइजमनी हाॅकी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में चीमा अकादमी पंजाब को 7-0 से हराया। गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में आज दूसरे सेमीफाइनल में रायल हाॅकी अकादमी ने यमुना नगर हरियाणा को 2-1 से हराया।
यूपी ग्रेस बनाम चीमा अकादमी के मध्य पहले सेमीफाइनल में यूपी ग्रेस को फाउल के चलते चौथे मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर केतन कुशवाहा ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। इसके बाद प्रदीप यादव ने 20वें निमट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर दूसरा गोल दागा। फिर केतन कुशवाहा ने गोलों की झड़ी लगाते हुए लगातार 5 गोल दागते हुए हैट-ट्रिक भी जड़ी।
रायल हाॅकी अकादमी से होगी खिताबी भिड़ंत
केतन ने यह गोल 23वें, 25वें, 26वें, 41वे व 59वें मिनट में दागे। अंत में यूपी ग्रेस ने 7-0 से यह मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में दोपहर 12 बजे यमुनानगर हरियाणा व चीमा अकादमी पंजाब के मध्य तीसरे स्थान के लिए भिड़ंत होगी। फाइनल मुकाबला यूपी ग्रेस व रायल हाॅकी अकादमी के मध्य दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।