राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल : 20 अगस्त तक सभी फ्रेंचाइजी को देनी होगी टीम लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा. इसके शुरू होने से पहले कई आईपीएल टीमें अपने प्लेयर्स को लेकर चिंतित हैं. आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल मैचों की व्यस्तता की वजह से ऐसी स्थिति आ गई है.

बीसीसीआई ने कथित तौर पर फ्रेंचाइजी के लिए टीम की लिस्ट जमा करने की समय सीमा 20 अगस्त निर्धारित की है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने के लिए अपने प्लेयर्स को मंजूरी दे दी है,

अंतिम निर्णय अभी भी प्लेयर्स को ही लेना है. एक स्पोर्ट्स साइट को एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बोला कि, हमें 20 अगस्त तक टीम भेजनी है लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी प्लेयर उपलब्ध होंगे या नहीं.

हम अभी भी कुछ प्लेयर्स से बातचीत कर रहे हैं. अच्छी बात ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में होगा और इससे हमें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे लेकिन हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों के कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं. एक और फ्रेंचाइजी ने बोला कि, हां, आधिकारिक तौर पर जवाब देने में बीसीसीआई की देरी ने अंतिम समय में थोड़ी परेशानी हुई.

हम खबरों में प्लेयर्स की उपलब्धता के बारे में सुनते रहे लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अगस्त में ही इसकी पुष्टि की. इसीलिए हमारे लिए 20 अगस्त की डेडलाइन जल्दी है. लेकिन अगर यही नियम है, तो हम इसका पालन करेंगे. कुछ ही महीनों बाद खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप भी यूएई में ही होना है.

ऐसे में टीमों को लगता है कि प्लेयर वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं. वैसे आईपीएल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स एकमात्र टीम है जिसके पास उसके सभी प्लेयर उपलब्ध हैं. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया है.

इसके बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोटिल हैं.यहां तक कि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के टीम से जुड़ने पर भी संशय है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आइसोलेशन खत्म कर लिया है और अब वे प्रैक्टिस सेशन में भी भाग ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button