आईपीएल की सभी टीमों को 90 मिनट में पूरी करना होगा मैच : बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की शुरुआत में अब अधिक टाइम नहीं बचा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से होगा और इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होगी. आईपीएल का पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.
सॉफ्ट सिग्नल को हटाने के बाद आईपीएल में अब हर टीम को 90 मिनट के अंदर 20 ओवर डालने होंगे. वैसे इससे पहले 90 वें मिनट में 20वां ओवर शुरू करने का नियम था. अब पूरे ओवर केवल 90 मिनट में डालने होंगे.
बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को एक ईमेल भेजा है जिसमें लिखा है कि 20 ओवर्स केवल 90 मिनट में ही पूरे करने होंगे. पहले 20वां ओवर 90 वें मिनट पर या उससे पहले शुरू होता था लेकिन आईपीएल में अब एक पारी को 90 मिनट में पूरा करना होगा. इसमें 85 मिनट खेलने का टाइम और 5 मिनट टाइम आउट के लिये हैं.
वही सॉफ्ट सिग्नल नियम की जगह अब फैसला पूरी तरह तीसरे अंपायर के ऊपर टीका है जिसमे हर ओवर के लिये 4 मिनट और 15 सेकेंड्स का टाइम है. यानि अब हर टीम के पास एक पारी के लिये 90 मिनट होंगे. वही अंपायर भी टाइम बर्बाद करने के तरीके ढूंढने वाली टीमों को चेतावनी दे सकेंगे. वैसे इस बार भी आईपीएल में 8 टीमें है लेकिन किसी भी टीम को हॉम ग्राउंड नहीं मिला है.
आईपीएल का खिताब सबसे अधिक मुंबई इंडियंस ने 5 बार और उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार जीता है. वही दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी टीमें है जिन्होंने एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. अब ये देखने वाली बात इस 90 मिनट के तय टाइम में कितनी टीम टाइम पर मैच को पूरा करते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos