सब कुछ ठीक नहीं : सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नहीं बुलाये गए शिवपाल
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक की। इस बैठक में अखिलेश यादव सपा विधायक दल के नेता चुने गए, लेकिन इस बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया। सूत्रों की मानें तो सपा कुनबे में एक बार फिर पारिवारिक कलह उभरकर सामने आया है। उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव-2022 से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बहुत प्रयास करने पर शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के साथ आए थे। शिवपाल यादव के साथ आने के बावजूद सपा सत्ता में नहीं आ पायी। चुनाव परिणाम आने के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि सपा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचार हुआ कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनायेंगे। लेकिन अखिलेश यादव ने लोकसभा से इस्तीफा देकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया।
सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिवपाल यादव के न पहुंचेन पर जब शिवपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें बुलाया ही नहीं गया। इससे स्पष्ट है कि मुलायम परिवार में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है। अगर शिवपाल यादव फिर से सपा से दूर जाते हैं तो अखिलेश यादव की भाजपा को घेरने की रणनीति पर पानी फिर सकता है।शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे पार्टी की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। बैठक में शामिल होने के लिए मैंने लखनऊ में 2 दिन का इंतजार किया। मैंने अपने सभी अन्य कार्यक्रम तक रद्द कर दिए लेकिन मुझे आमंत्रित नहीं किया गया। मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं लेकिन फिर भी आमंत्रित नहीं किया। उन्होंने कहा, सभी विधायकों के पास इसकी सूचना है लेकिन मेरे पास कोई सूचना नहीं है इसलिए मैं भी बैठक में नहीं गया।