दिल्लीराष्ट्रीय

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से ठीक पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह बैठक बुलाई है। सत्र के सुचारू संचालन के लिए सरकार सभी दलों, मुख्य रूप से कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से उनका सहयोग मांगेगी।

जहां 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button