नहीं रहे ऑलराउंडर क्रुणाल-हार्दिक के पापा, इस वजह से हुई मौत
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के पापा की मौत हो गयी है. इसके चलते सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पांड्या बायो बबल छोड़कर घर वापस आ गए. इस बारे में बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएशन सीईओ ने बोला कि, क्रुणाल पांड्या बायो बबल को छोड़कर घर लौट गए हैं.
बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएशन को इस बात का शोक है. हालांकि क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिये तैयारी में लगे हैं. बोला जा रहा है कि हार्दिक और क्रुणाल के पापा की मौत कार्डिक अरेस्ट के चलते हुई है.
वैसे क्रुणाल का प्रदर्शन अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में दमदार रहा है और पहले मैच में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक के तीनों मैच जीते है. क्रुणाल पांड्या को इस सीजन की बड़ौदा टीम की कप्तानी मिली थी.
हालांकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों में आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वही हार्दिक की कुछ विस्फोटक पारियों के चलते मुंबई ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता था.
इसके बाद हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पीठ की तकलीफ के चलते वो टेस्ट सीरीज के लिये टीम में जगह नहीं बना सके थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos