लखनऊ में कक्षा आठ तक सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, क्लास 9-12 के लिए समय बदला

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 4 से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को यह आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिया है। आदेश समस्त बोर्ड के स्कूलों के लिए दिए गए हैं। लगातार बढ़ रही ठंड में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगले 8 दिनों के लिए कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों की टाइमिंग भी बदली जाए।

स्कूल खुलते हैं तो करना होगा ये काम
डीएम की तरफ से जारी किए आदेश के तहत कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा चलाने का निर्देश दिया गया। कॉलेज में ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर विशेष प्रबंधों के साथ ऑफलाइन कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलाने को कहा गया है। डीएम ने साफ-साफ कहा है कि ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान छात्रों को खुले में न बैठाया जाए।