कमलनाथ के पास पहुंची सभी सूचियां, आज होगी जारी
भोपाल: पार्षद उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में भी जमकर माथा पच्ची होती रही। देर रात तक उम्मीदवारों का चयन का सिलसिला चलता रहा। कुछ निगमों और नगर पालिकाओं के कुछ-कुछ वार्डो में पेंच फेंसा हुआ है, उन पर आज रात में मंथन होगा। पार्षदों के टिकट दिए जाने में विधायकों की जमकर चली। कांग्रेस की हारी हुई सीट पर जो नेता अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उनके कहने पर भी टिकट दिए गए हैं। सभी निकायों में आज रात तक पार्षदों के उम्मीदवारों का ऐलान जिला स्तर पर कांग्रेस करेगी।
पार्षदों को टिकट दिलाने में सबसे ज्यादा क्षेत्र के विधायकों की चली है। सभी निकाय वाले क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों की लिस्ट को ज्यादा तवज्जो दी गई है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में विधायकों के अलावा महापौर उम्मीदवारों को टिकट वितरण में महत्व दिया गया है। इनके बाद ऐसे नेताओं की चली जो अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं। उनके समर्थकों को भी टिकट दिए गए हैं। संगठन में बहुत ज्यादा नहीं चल सकी है। सभी निकायों की फाइनल सूची प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास पहुंच गई है। वे सुबह से एक-एक शहर के नाम फाइनल कर सूची पर साइन कर जिलों में भिजवा रहे हैं।
फार्म ए और फार्म बी भेजा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने फार्म ए यानि पत्रक आठ और फार्म बी यानि पत्रक 9 जिलों में गुरुवार को ही भेज दिया हैं। फार्म ए के जरिए पीसीसी चीफ ने जिला अध्यक्ष या जिला संगठन के किसी अन्य पदाधिकारी को यह अधिकृत किया कि वे जो सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने हस्ताक्षर से सौंपेंगे वह पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। पीसीसी चीफ ने जिसको जिले में अधिकृत किया है उनके पास दोपहर से सूची पहुंचना शुरू हो जाएगी। जहां आज ऐलान नहीं होगा वहां शनिवार को उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा।
…इंदौर में दिग्विजयसिंह का दखल
इंदौर में अब दिग्विजय सिंह का दखल हो गया है। उनके समर्थक एवं पूर्व विधायक अश्विनी जोशी, चिंटू चौकसे और सुरजीत सिंह ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए दिग्विजय सिंह के यहां पर दस्तक दी है। इन्होंने अपने-अपने समर्थकों की सूची पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है। दरअसल यहां से महापौर उम्मीदवार संजय शुक्ला ने इनके कुछ समर्थकों वाले वार्ड से अपने समर्थक को टिकट दिए जाने की पैरवी की है। यहां की लिस्ट फिलहाल कमलनाथ के पास है।