दिल्लीराज्य

दिल्ली में आज से फिर खुले सभी पर्यटन स्थल, मगर ऑनलाइन ही मिलेंगे टिकट

Delhi Hindi News: दिल्ली में घटते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सभी ऐतिहासिक स्मारकों को सोमवार से खोल दिया है, हालांकि इसको लेकर आज मंगलवार को आदेश जारी होगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तरफ से कोरोना के कारण दिल्ली सर्कल के सभी ऐतिहासिक स्मारक महीने भर से बंद रहे. लेकिन अब पर्यटकों के लिए लालकिला, कुतुब मीनार समेत सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोल दिया गया है.Also Read – Delhi Hindi News: पर्ल ग्रुप के चेयरमैन कंवलजीत सिंह तूर का रोहिणी की जेल में निधन, 60 हजार करोड़ के घोटाले का था आरोप

दिल्ली क्षेत्र में कुतुब मीनार, लालकिला और हुमायूं का मकबरा सहित 173 स्मारक हैं. पर्यटक अब पहले की तरह ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, ऑफलाइन टिकट की सुविधा नहीं होगी. सभी स्मारकों को सेनिटाइजेशन किया जा चुका है. पर्यटकों को स्मारकों के अंदर मास्क लगाना जरूरी होगा, साथ ही अन्य कोरोना नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है. Also Read – Delhi Metro News: येलो लाइन पर गुरुवार को ग्रीन पार्क से कुतुबमीनार के बीच इस समय तक नहीं चलेगी मेट्रो

एएसआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार से ही दिल्ली सर्कल के सभी स्मारकों को खोल दिया गया है, लेकिन किसी कारण से लिखित आदेश नहीं आ सका. मंगलवार को लिखित आदेश जारी होने के बाद आधिकारिक रूप से स्मारक खुल सकेंगे. वहीं अन्य राज्यों में संबंधित अधिकारी राज्य में कोरोना हालात के मद्देनजर फैसला ले सकेंगे. Also Read – भारत में कुतुबमीनार से 5 गुना ऊंचा पुल, 40 टीएनटी का ब्‍लास्‍ट और 8 की तीव्रता का भूंकप सहेगा

दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1151 मामले सामने आए हैं, वहीं 15 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25,998 पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2120 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है, राज्य में अब संक्रमण दर 2.62 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button