इमरान खान पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप, देश भर में प्रदर्शन करेंगे नवाज शरीफ के भाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शहबाज शरीफ ने इमरान सरकार पर भ्रष्ट व झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह सैलाब इस्लामाबाद की ओर मार्च करेगा और सरकार को इस्तीफा देने के लिए बाध्य कर देगा।
इमरान खान ने लोगों से किए झूठे वादे
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में शहबाज शरीफ ने कहा कि कराची के लोगों से इमरान खान ने वादा किया था कि देश से गरीबी और बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जाएगा, लेकिन उनके वादे झूठे थे और यह भ्रष्ट सरकार है। वहीं पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजल-उर-रहमान ने कहा कि हजारों की संख्या में इस्मालाबाद की ओर मार्च करेंगे और झूठी व भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन करेगी पीडीएम
करीब एक महीने की खामोशी के बाद पीडीएम की कराची में यह पहली रैली थी। इससे पहले शनिवार को पीडीएम ने घोषणा की थी कि वह इमरान सरकार के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। क्योंकि, इमरान ने देश की जनता के साथ झूठा वादा कर उन्हें गुमराह किया है। उधर, सरकार के दावों को खारिज करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में अनाज व बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं और इमरान खान अपने महल में बैठ कर रियासए-ए-मदीना की बात कर रहे हैं। करीब एक घंटे की बैठक के बाद मौलाना रहमान ने कहा कि गंठबंधन ने तय किया है कि वह सरकार के खिलाफ पूरी ताकत झोंक देगा और देश में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्थापित करेगा।